राजसमंद में बुजुर्ग महिला से मारपीट कर सोना और सामान ले उड़े चोर
आमेट। राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कॉलेज रोड के पास स्थित एक मकान में चोरों ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार आमेट निवासी 70 वर्षीय सोहन बाई घर पर अकेली थीं। उनके परिवार के अन्य सदस्य उदयपुर रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर दो चोर मकान में घुसे और बुजुर्ग महिला को बंदी बना लिया। चोरों ने विरोध करने पर सोहन बाई के साथ मारपीट भी की।
चोर मकान से करीब 6 तोला सोना और अन्य कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को संभाला। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
उल्लेखनीय है कि आमेट क्षेत्र में यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी चोरी की वारदात है। लगातार हो रही चोरियों से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। चोरों की तलाश के लिए संभावित रास्तों पर नाकाबंदी भी की गई है।
