यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र गौरव का प्रतीक :विधायक मेवाड़

राजसमंद,। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, माय भारत, राजसमंद द्वारा ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन नाथद्वारा में किया गया। इस अवसर पर नाथद्वारा की सड़कों पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद” और “सरदार पटेल अमर रहें” के जयघोष गूंजे। युवाओं ने देश की एकता और अखंडता का सशक्त संदेश दिया।
यूनिटी मार्च का शुभारंभ शहीद भगत सिंह सर्किल पर नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, संयोजक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक रांका, समाजसेवी प्रदीप काबरा और जिले की यूथ आइकन भावना पालीवाल ने सरदार पटेल एवं शहीद भगत सिंह स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। नाथद्वारा मंदिर मंडल बैंड और राजस्थान पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया।
यूनिटी मार्च सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा रथ के साथ शहीद भगत सिंह स्मारक से प्रारंभ होकर चौपाटी, गांधी रोड, धीरज धाम, नया रोड, बस स्टैंड, तहसील रोड होते हुए गोवर्धन ऑडिटोरियम तक पहुंचा। रास्ते में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। मार्च में देशभक्ति गीतों, नारों और राष्ट्रीय एकता के स्लोगन वाली तख्तियों के साथ हजारों युवा और छात्र शामिल हुए।
गोवर्धन ऑडिटोरियम में आयोजित समापन समारोह में विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प से देश की रियासतों को एकजुट कर स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है, जो युवाओं में राष्ट्रीय गौरव और जिम्मेदारी की भावना को जगाता है।
जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि सरदार पटेल का नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और एकता के प्रति समर्पण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प से जुड़ने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
समारोह में श्रीनाथ इंस्टीट्यूट ओडन की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, महाराष्ट्र का लावणी नृत्य, दक्षिण भारत का भरतनाट्यम, केरल का कथकली, पंजाब का भांगड़ा, जम्मू-कश्मीर का राउफ, हिमाचल के लोक नृत्य और राजस्थान के घूमर नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देश की सांस्कृतिक एकता का शानदार प्रदर्शन किया।
यूनिटी मार्च में उपस्थित युवाओं को आत्मनिर्भर भारत और नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में माधव लाल चौधरी, वीरेंद्र पुरोहित, प्रवीण जोशी, रजनी लोधा, जागृति सोनी, मदन सिंह, जितेंद्र सिंह राणावत, प्रदीप काबरा, राजेंद्र सनाढ्य, शरद बागोरा, शिवशंकर पुरोहित सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षा अधिकारी, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, माय भारत, शहर के राजकीय बिनानी एवं गर्ल्स कॉलेज, श्रीनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, श्रीजी स्कूल, डाइट, न्यू राइज, संत मीरा महाविद्यालय, स्मार्ट स्टडी, सनराइड, मॉडल स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सामूहिक गायन से हुआ। इस अवसर पर एसआरके कॉलेज के चेतन बैरवा ने सरदार पटेल के रूप में प्रतिभाग कर देशभक्ति का विशेष संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी प्रेमशंकर भट्ट ने किया।
