मण्डावर के विकास के लिए समय, समर्पण के हर वक्त तैयार- प्यारी कुमारी

मण्डावर के विकास के लिए समय, समर्पण के हर वक्त तैयार- प्यारी कुमारी
X



राजसमंद जिले के भीम पंचायत समिति क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान का राजस्थान की टॉप 140 ग्राम पंचायतों में अपना विशिष्ट स्थान बनाने, उदयपुर संभाग की टॉप 20 व राजसमन्द जिले की टॉप 5 पंचायतों में विशेष स्थान बनाने पर जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर मण्डावर में अल्ट्राटेक आदित्य बिरला ग्रुप की ओर आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, घड़ी प्रदान कर, शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने अल्ट्राटेक ग्रुप व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान मण्डावर के बच्चे, युवा, महिला-पुरुष व ग्रामवासियों को समर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण लाल उपाध्याय थे। विशिष्ट अतिथि सेल्स मैनेजर विशाल टॉक, टेक्निकल ऑफीसर जयेश कुमार, लॉजिस्टिक मैनेजर भारती, सेल्स ऑफिसर कैलाश राइका, इवेंट मैनेजर दिनेश मंडोरिया, असिस्टेंट मैनेजर आयुष चौधरी थे।

मुख्य अतिथि नारायण लाल उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि मण्डावर गांव की विशिष्ट पहचान महिला शक्ति की परिचायक प्यारी बहिन ने राष्ट्रीय स्तर बनाई है। राजस्थान की टॉप एजुकेटेड महिला सरपंच है जिसके पास तीन चार बड़ी डिग्रियां है। केरुण्डा व रामदेव के चमत्कार से जुड़े स्थलों का महत्व बढ़ाने हेतु आगामी कार्ययोजना , पनोरमा निर्माण को भी बताया। वीर राजू सिंह रावत शौर्य पराक्रम को पटल पर लाने की योजना पर प्रकाश डाला। मंच पर प्राध्यापक प्रताप सिंह चौहान, हवलदार विरद सिंह, हवलदार वीरेंद्र सिंह, सिंगर निर्मल सिंह, जसवन्त सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में प्राध्यापक प्रताप सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक चुन्ना सिंह चौहान, एडवोकेट चाँप सिंह, हवलदार विरद सिंह, सूबेदार भंवर सिंह, पूर्व सरपंच अमरचंद जैन, उप सरपंच सुभाष सिंह, वार्ड पंच चुन्ना सिंह, दर्शना देवी, देवी सिंह, सूबेदार दौलत सिंह , हवलदार वीरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह सोमेश्वर, गोविंद सिंह, राम सिंह, मेट गणेश सिंह, प्रभु सिंह, पूरन सिंह डूंगावत, कान सिंह, तिलोक सिंह, टिल सिंह, डाउ सिंह, तुलसाराम, भंवरलाल, मिठू सिंह, बाबू सिंह, राजूराम, ताराचंद, रोडाराम, माधु सिंह, सुशीला देवी, गीता सालवी, कंचन पंवार, सोहन सिंह, निर्मल सिंह, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, जेठ सिंह, देवेंद्र सिंह, गणपत सिंह, किशन सिंह, मांगू सिंह, लक्ष्मण सिंह, भंवर सिंह, घीसा सिंह, हरि सिंह ठाकर, माधु सिंह, कालू सिंह, गिरधारी सिंह, भगवान सिंह, गेकु देवी, चंचल भंडारी, मोहनलाल भंडारी, मीरा देवी, देवीलाल, डाली देवी आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

मण्डावर है तेजी से उभरता गांव

ग्राम पंचायत मण्डावर अपने क्षेत्र एवं देश-प्रदेश में तेजी से उभरते गांव के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। 2023 में क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर इसका चयन हो चुका है। अभी हाल ही में इंडियन स्कूल ऑफ़ डेमोक्रेसी के द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर विकास की दौड़ में तेजी से उभरते गांव में शुमार है। कर्तव्य है कि मंडावर की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान को जल संसाधन मंत्रालय व स्वच्छ भारत मिशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नामित किया जा चुका है। राजस्थान राज्य महिला आयोग के द्वारा राज्य स्तर पर बेहतरीन सरपंच के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा फोकस भारत वूमेन पॉलिटिकल लीडरशिप अवार्ड, इंडियन आइकन अवार्ड, आपणो राजस्थान अवार्ड, मिस यूनिवर्स अवार्ड, विश्व संवाद अवार्ड, चेंज मेकर ऑफ़ द ईयर अवार्ड, डायमंड अचीवर अवार्ड जैसे तीन दर्जन से अधिक सरकारी व गैर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Next Story