हर जरूरतमंद को समयबद्ध राहत ही हमारा प्रयास :विधायक माहेश्वरी

राजसमंद। जिले के दूरस्थ गांव भगवांदाकला की निवासी केसर देवी, जो निर्माण श्रमिक थीं, उनका 2 जुलाई 2025 को असामयिक निधन हो गया। इस दुखद घटना की जानकारी जब राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी को मिली, तो उन्होंने तत्काल मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए पहल की।
विधायक माहेश्वरी ने क्षेत्रीय कार्यकर्ता अर्जुन कुमावत को निर्देश दिए कि वे मृतका के परिजन से संपर्क कर श्रम विभाग की सामान्य मृत्यु पर अनुग्रह सहायता योजना के तहत लाभ दिलवाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करें। उन्होंने स्वयं श्रम विभाग से भी समन्वय कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करवाई।
दिनांक 17 जुलाई 2025 को ऑनलाइन आवेदन करवाया गया और महज 24 घंटे के भीतर श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका द्वारा इस प्रकरण में दो लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत कर दी गई जो कि प्रशासनिक तत्परता और जनप्रतिनिधि की सक्रियता का एक अनुकरणीय उदाहरण है।
1 अगस्त 2025 को राजसमंद में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मृतका के पति रूप लाल भील को 2 लाख रुपए की सहायता राशि का लाभार्थी पत्र सौंपा। इस दौरान श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका एवं कार्यकर्ता अर्जुन कुमावत भी उपस्थित रहे।
राईका ने बताया कि यह कार्यवाही न सिर्फ एक परिवार को संबल देने की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब जनप्रतिनिधि संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करें, तो पीड़ितों को त्वरित राहत मिल सकती है। दीप्ति किरण माहेश्वरी का यह प्रयास जनसेवा के उस स्वरूप को दर्शाता है, जिसमें "हर जरूरतमंद तक शासन की योजनाएं पहुंचे" - यही प्राथमिकता है।