जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री खराड़ी ने किया बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण

राजसमंद, । जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को राजकीय जनजाति बालिका महाविद्यालय छात्रावास, चंद्रदीप कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से संवाद कर व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।
मंत्री खराड़ी ने छात्राओं से मेस, भोजन की गुणवत्ता, मीनू, कक्षा-कक्षों की स्थिति, चद्दरों और गद्दों की उपलब्धता, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं, मांगों और समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान जब छात्राओं ने बताया कि वे स्वयं अपनी चद्दरें धोती हैं, तो मंत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए छात्रावास प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि छात्राओं से किसी भी स्थिति में चद्दरें नहीं धुलवाई जाएँ।
उन्होंने यह भी पाया कि छात्रावास में प्रयुक्त चद्दरें और गद्दे पुराने हो चुके हैं। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल डिमांड भेजी जाए और शीघ्र ही छात्रावास में नई चद्दरें और गद्दे उपलब्ध कराए जाएं।
मंत्री ने अन्य मूलभूत आवश्यकताओं जैसे अलमारी, पेटियों आदि की पूर्ति के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि छात्राओं को बेहतर एवं सम्मानजनक वातावरण देना विभाग की प्राथमिकता है। इसके साथ ही मंत्री ने छात्राओं से अध्ययन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने सभी छात्राओं से कहा कि वे कभी भी उन्हें फोन पर अपनी समस्याएं बता सकती हैं। मंत्री ने निर्देश दिए कि उनके नंबर छात्रावास में ऐसे स्थान पर लिखें जहां सभी छात्राएं पढ़ सकें और जरूरत होने पर उन्हें फोन पर समस्याओं के बारे में खुल कर बता सकें।
मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि सरकार जनजाति अंचल के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सामाजिक सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। विशेष रूप से जनजातीय छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित छात्रावास और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से जनजाति समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का सतत प्रयास किया जा रहा है।
मंत्री श्री खराड़ी ने रसोई का निरीक्षण कर सब्जियों, अनाज, फलों, मसालों आदि की गुणवत्ता को जांचा। उन्होंने निर्देश दिए कि सब्जियां फ्रेश मँगवाई जाए और स्टॉक करके न रखें। इस दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी तहसीलदार विजय रैगर सहित अन्य उपस्थित रहे।
