आंतरी गांव में आदिवासी युवक से मारपीट, वेतन मांगने पर किया अधमरा, दो आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद (राहुल आचार्य) | राजसमंद ज़िले के कुंभलगढ़ उपखंड के आंतरी गांव से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने कार्य का वेतन मांगा था, जिस पर आरोपियों ने उसे अधमरा कर दिया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सूचना मिलने पर केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना अधिकारी विशाल गवारिया ने बताया कि आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
इस घटना को लेकर समाज में रोष फैल गया है। पीड़ित पक्ष वह समाजसेवी डॉक्टर राम मीणा आरोप लगाया है कि घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है। इसी को लेकर समाज के लोगों ने कल केलवाड़ा थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। उन्होंने मांग की है कि सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और पीड़ित को न्याय मिले।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
