नई चेतना अभियान के तहत भीम में जेंडर जागरूकता एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित

नई चेतना अभियान के तहत भीम में जेंडर जागरूकता एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित
X

राजसमंद । नई चेतना 4.0 अभियान के तहत गुरुवार को भीम स्थित जेंडर रिसोर्स सेंटर कार्यालय में जेंडर आधारित मूलभूत लिंग अवधारणाओं एवं लिंग आधारित हिंसा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन अजमेरा के निर्देशन एवं जिला प्रबंधक भैरू लाल बुनकर के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत क्लस्टर की विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मानजनक आवागमन, लैंगिक समानता एवं ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े नारे लगाए गए। अभियान में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में लैंगिक आधारित हिंसा की रोकथाम, महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक पहचान दिलाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा। इस पहल के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा वित्तीय साक्षरता, आजीविका संवर्धन एवं घरेलू कार्यों में समान जिम्मेदारी जैसे विषयों पर भी कार्य किया जा रहा है।

शपथ कार्यक्रम के पश्चात आयोजित सामुदायिक जागरूकता सत्र में प्रतिभागियों ने क्षेत्र में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान सभी ने लैंगिक भेदभाव एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद और समर्थन के लिए आगे आने की शपथ ली।

इसी क्रम में भीम ब्लॉक कार्यालय परिसर में पुलिस विभाग के सहयोग से महिलाओं को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित हो सके।

कार्यक्रम में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक देवकरण पोसवाल, एरिया कॉर्डिनेटर सोनिया धाकड़, क्लस्टर मैनेजर, लेखापाल, मास्टर ट्रेनर एवं समस्त सीएलएफ स्टाफ की उपस्थिति रही।

Next Story