राजसमंद में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर हुए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम

राजसमंद. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद की ओर से पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार आयोजित किए गए।

सचिव भारत भूषण पाठक के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थलों पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुए। प्रथम शिविर जिला कारागृह राजसमंद में आयोजित किया गया, जहां सचिव ने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कारागृह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बंदियों को विधिक सहायता, नालसा की योजनाएं, राष्ट्रीय लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर योजना और वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों से संबंधित जानकारी प्रदान की।

दूसरा शिविर कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास, कांकरोली में आयोजित हुआ। यहां छात्राओं को सचिव ने राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1995 से हर साल 9 नवम्बर को यह दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी अधिकारों की जानकारी देना और विधिक चेतना का प्रसार करना है।

इस अवसर पर छात्राओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल विवाह के दुष्परिणाम, तंबाकू और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान सहित कई सामाजिक एवं कानूनी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

Next Story