श्री पँचमुखी हनुमान नन्दी गौशाला में हुए विविध आयोजन

श्री पँचमुखी हनुमान नन्दी गौशाला में हुए विविध आयोजन
X



राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)जिले में आमेट उपखंड़ क्षैत्र के आगरिया स्थित श्री पँचमुखी हनुमान नन्दी गौशाला में हुए मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गौसेवा के विविध आयोजन हुए। गौशाला के ने बताया की मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर नंदी बैल,गौमाताओं की प्रातः आरती पूजन करते हुए हरा रिजका खिलाया गया।दोपहर को गौभक्तो द्वारा सभी गौ वँशो के लिए बनाई गई देशी घी लपसी को यार्ड में ले जाकर जिमाई गई।वही इनके गौभक्तो ने अपने वजन के बराबर तुला दान करते हुए गौमाताओं के लिए गुड़,तेल,घी,दलिया,जौ,

मूंगफली आदि का तुलादान किया।इस तुलादान करने में समाजसेवी कुंदन सिह सोलंकी, जेठु सिह राजपुरोहित, सुरेश शर्मा,रामचंद्र शर्मा किशन पूरियां, कन्हैया लाल शर्मा दोवड़ा,पन्ना लाल प्रजापत,रामलाल कुमावत वाड़ा, मनोहरसिह पंवार आमेट,सुखलाल कुमावत ,मोहन लाल कुमावत आदि ने किया गया।वही दिन भर गौभक्त गौ गीतकार दिलीप पालीवाल की ओर से एक से बढ़कर गो भजनो कि प्रस्तुति दी गई।मकर सक्रांति पर राजस्थान गौसेवा समिति जयपुर के राजसमन्ड जिला अध्यक्ष जेठु सिह राजपुरोहित, मनोहर सिह पंवार,मदनलाल सेन,पुष्कर पारीक,शम्भू सिह,माधव सिह पंवार, शर्मा,धर्मश छिपा,प्रभू लाल कुमावत, सुखलाल कुमावत, वेणीराम, गोमाराम आदि गौभक्त उपस्थित थे।

Next Story