जनजाति गौरव दिवस पर विविध कार्यक्रम आज



राजसमंद । जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस 15 नवंबर शनिवार को जिले में भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में प्रातः 9 बजे बालकृष्ण स्टेडियम, कांकरोली से शोभायात्रा रवाना होकर पंचायत समिति राजसमंद तक निकाली जाएगी।

इसके पश्चात दोपहर 1 बजे जिला परिषद सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें भगवान बिरसा मुण्डा की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ जनजाति लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा आमजन से आग्रह किया गया है कि वे इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित कर जनजातीय गौरव दिवस को सार्थक बनाएं।

Next Story