विजयपुरा पंचायत में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों का रोष

विजयपुरा पंचायत में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों का रोष
X

राजसमंद। जिले की देवगढ़ उपखंड की विजयपुरा ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। शुक्रवार को पंचायत के ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पंचायत प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि गांव की सरकारी जमीन, विशेषकर सार्वजनिक शौचालय की भूमि और खसरा नंबर 199 की आबादी भूमि पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह संपत्ति पंचायत की है, लेकिन प्रशासनिक संरक्षण में इसे निजी हितों के लिए उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरपंच पति और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है। विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है और झूठे मामलों में फंसाने की चेतावनी दी जा रही है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर ग्रामीणों की नजरें टिकी हुई हैं।

Tags

Next Story