कुंवारिया के डूमखेड़ा इलाके में ग्रामीणों का होटल पर छापा

X
By - vijay |15 Sept 2025 11:43 PM IST
राजसमंद। कुंवारिया थाना क्षेत्र के डूमखेड़ा इलाके में स्थित एक होटल पर सोमवार को ग्रामीणों ने छापा मारा। ग्रामीणों को लंबे समय से होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिल रही थी।
सूचना पर कुंवारिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि होटल में बीते काफी समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। करीब एक महीने पहले भी होटल मालिक को पाबंद किया गया था, लेकिन इसके बावजूद होटल में अनैतिक कार्य जारी रहे।
आज ग्रामीणों ने आक्रोश में होटल पर धावा बोला और पुलिस को बुलाया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
👉 ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि होटल पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।
Tags
Next Story
