राजसमंद में विश्व हिंदू परिषद की बैठक संपन्न

X
राजसमंद में विश्व हिंदू परिषद, चित्तौड़ प्रांत की जिला स्तरीय दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पूरे प्रांत में 4000 स्थानों पर जन्माष्टमी मनाने और हर गांव में विश्व हिंदू परिषद इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में चर्च और मौलवियों की कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और धर्मांतरण की घटनाओं पर चिंता जताई गई। डॉ. जैन ने आरोप लगाया कि राजस्थान में ईसाई मिशनरी और मुस्लिम चरमपंथी लव जिहाद और लालच देकर धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं।
उन्होंने झालावाड़, भरतपुर, बांसवाड़ा, कोटा, भीलवाड़ा व नीमकाथाना जैसी जगहों पर हुई घटनाओं का हवाला देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को इन षड्यंत्रों से सतर्क रहने की जरूरत है।
Tags
Next Story