विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने को लेकर हम प्रतिबद्ध :विधायक मेवाड़

विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने को लेकर हम प्रतिबद्ध :विधायक मेवाड़
X

राजसमंद,। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार को नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 21 महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन कार्यों से क्षेत्र में शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और जनसुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। समारोह में जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, एसडीएम रक्षा पारीक, समाजसेवी प्रदीप काबरा, महेंद्र खरंडिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि-अधिकारी मौजूद रहे।

नगर पालिका नाथद्वारा के आयुक्त सौरभ जिंदल ने बताया कि विधायक द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, उनमें गो.खी.द.उ.मा.वि. नई हवेली नाथद्वारा में बालिका शौचालय का निर्माण, भवन के कमरों पर छत का नव निर्माण कार्य तथा सम्पूर्ण भवन की छत का पुनर्निर्माण, बास्केट बाल ग्राउण्ड का नव निर्माण, गो.रा.उ.मा.वि. नाथद्वारा में टेनिस कोर्ट तथा बास्केट बाल न्यायालय का निर्माण कार्य शामिल है।

आयुक्त ने बताया कि नाथद्वारा में बच्चों के श्मशान का समतलीकरण एवं डिवाइडर निर्माण, 120 फीट रोड पर स्टेच्यू ऑफ बिलीफ के सामने अक्षय पात्र के पास व्यावसायिक दुकान क्षेत्र का विकास, इंटरप्रिटेशन सह सांस्कृतिक केन्द्र पर प्रतीक्षालय एवं कार्यालय कक्ष का निर्माण भी इस श्रृंखला में शामिल हैं। श्री गोवर्धन एस.एस. स्कूल में खुले कुओं का संरक्षण और जीर्णोद्धार कार्य किया गया, वहीं गणगौर घाट मुक्तिधाम में स्नानघर का नव निर्माण, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भलावतों का खेड़ा में 2 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, श्री गो.खी.द.उ.मा.वि. नई हवेली में बेडमिंटन कोर्ट निर्माण में सहयोग, सुखाड़िया नगर की ओर बाउंड्री का निर्माण, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नाथूवास में 2 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, स्व. रमेशचन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलियों का तालाब में 2 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष तथा श्री रमेशचन्द्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेलियों का तालाब में 3 कमरे एवं बरामदा निर्माण कार्य भी सम्मिलित हैं।

इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथूवास में 2 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण, देवनारायण 50 बेडेड छात्रावास का निर्माण कार्य नाथद्वारा में, महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) भलावतों का खेड़ा में 10 कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य तथा राजकीय विद्यालय सिंहाड़, नाथद्वारा का निर्माण कार्य, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नाथूवास आदि कार्यों को भी लोकार्पण-शिलान्यास में लिया गया है।

इन समस्त कार्यों के पूर्ण होने से नाथद्वारा क्षेत्र में शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य एवं नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास देखने को मिलेगा तथा क्षेत्रवासियों को दीर्घकालीन लाभ प्राप्त होगा।

विधायक ने कहा कि उनका प्रयास यही रहता है कि आमजन की राय अनुसार आवश्यकता अनुरूप कार्य जल्द से जल्द सम्पन्न हो। साथ ही निर्धारित समय में कार्य पूर्ण किए जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति उन्हें किसी भी समस्या से किसी भी समय अवगत करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनौती है कि 25-50 वर्षों पश्चात हम कैसा नाथद्वारा चाहते हैं, यह हमें आज तय करना है ताकि आने वाले भविष्य में सुनियोजित तरीके से विकास कार्य हो। विकास कार्यों में पानी, रास्ते सहित अन्य मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखना होगा।

Next Story