राजसमंद झील का करेंगे पूजन, भिक्षु निलयम में जनसभा को करेंगे संबोधित

X
By - vijay |17 Jun 2025 3:07 PM IST
राजसमंद ( राव दिलीप सिंह परिहार)माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 जून बुधवार को राजसमंद दौरे पर रहेंगे। वे प्रातः 10:50 पर पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से 10:55 पर प्रस्थान कर 11:00 बजे नौ चौकी पाल पहुंचेंगे। यहां वे राजसमंद झील का पूजन कर 11:20 पर प्रस्थान कर 11:25 पर सौ फीट रोड स्थित भिक्षु निलयम पहुंचेंगे। यहां वे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत कार्यक्रम एवं सभा को संबोधित करेंगे। यहां से 12:15 पर हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे
Tags
Next Story
