कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 पर कार्यशाला आयोजित

कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 पर कार्यशाला आयोजित
X



राजसमंद । महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आज कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 के विषय में कार्यशाला का आयोजन उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रश्मि कोशिश द्वारा अधिनियम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए हुई। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षित, सम्मानजनक एवं भेदभाव मुक्त वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि लैंगिक उत्पीड़न का अर्थ केवल शारीरिक छेड़छाड़ तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें किसी भी प्रकार की अनुचित टिप्पणी, अशोभनीय इशारे या प्रस्ताव, अश्लील संदेश अथवा अनुचित व्यवहार शामिल हैं, जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 के अंतर्गत प्रत्येक संस्था में आंतरिक शिकायत समिति तथा प्रत्येक जिले में स्थानीय शिकायत समिति का गठन किया गया है। समिति को प्राप्त शिकायतों की जांच 90 दिनों के भीतर पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक है, तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अनुशासनात्मक या कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।

उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक कार्यालय, संस्था, विद्यालय या कार्यस्थल पर आंतरिक शिकायत समिति का गठन अनिवार्य है, ताकि कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत दर्ज करा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायत पेटी एवं शी बॉक्स पोर्टल की जानकारी सभी कर्मचारियों के साथ साझा करें तथा ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराएं।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे इस अधिनियम की जानकारी अपने कार्यस्थल पर अन्य साथियों तक भी पहुंचाएं और महिलाओं के प्रति सम्मान, समानता एवं सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर डीएचईडब्ल्यू कान्ता माली ने विशाखा गाइडलाइन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पर्यवेक्षक मनीषा चौधरी ने समाज में बेटियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उपस्थित जनों को लिंगभेद समाप्त करने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को व्यापक रूप से प्रचारित करने की शपथ दिलाई।

कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं का ‘बेटी जन्मोत्सव’ भी मनाया गया। इस अवसर पर राजसमंद ब्लॉक की आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र के सभी कार्मिक तथा महिला अधिकारिता विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story