जिला स्तरीय जनसुनवाई में वर्षों पुरानी समस्याओं मौके पर ही हो गया समाधान

राजसमंद,। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की विभिन्न समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ बृजेश गुप्ता, आयुक्त बृजेश राय सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भूमि विवाद, आर्थिक सहायता, पेंशन, आवास, जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण सहित अनेक प्रकार की समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं।

कलक्टर हसीजा ने कई प्रकरणों का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से संवाद कर निस्तारण कराया तथा शेष प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनसुनवाई को प्रभावी बनाना और आमजन को राहत पहुंचाना है।

Tags

Next Story