नाथद्वारा न्यायालय परिसर में योग एवं मेडिटेशन शिविर का आयोजन

राजसमंद। नाथद्वारा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग एवं मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, नाथद्वारा संजू चैधरी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ दीं और बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण में योग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई. एक्ट प्रकरण) न्यायाधीश, नाथद्वारा पीयूष कुमार मेडतिया ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक शांति एवं संतुलन भी प्राप्त होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को दिनचर्या में योग को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को योग के महत्व एवं उसके दैनिक जीवन में लाभों से अवगत कराना था।
योग प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया, जिनमें ताड़ासन, वज्रासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, प्राणायाम जैसे सरल परंतु प्रभावी योगाभ्यास शामिल थे। उन्होंने इन योगासनों के स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी और प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में इन्हें अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन नाथद्वारा संदीप सिंह राव सहित अन्य अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण एवं आमजन द्वारा न्यायालय परिसर में योगाभ्यास किया गया। यह कार्यक्रम नाथद्वारा के लोगों को योग के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था।