राजस्थान सरकार ने पिछले डेढ़ वर्ष में अनेक प्रतिमान गढ़े मुख्यमंत्री शर्मा

राजस्थान सरकार ने पिछले डेढ़ वर्ष में अनेक प्रतिमान गढ़े मुख्यमंत्री  शर्मा
X


जोधपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसी भी सरकार के सुशासन और नैतिकता का सबसे बड़ा पैमाना वह सबसे पिछड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए क्या कर रही है बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने पिछले डेढ़ वर्ष में इस दिशा में अनेक प्रतिमान गढ़े हैं और इसकी ताजा कड़ी है पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा।

श्री शर्मा ने इस पखवाड़े के तहत जोधपुर जिले की ग्राम पंचायत दईजर (पंचायत समिति केरू) में गुरूवार को आयोजित जनकल्याण शिविर में यह बात कही। शिविर में मुख्यमंत्री ने देसुरिया करवड़ निवासी गणेशाराम को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल सौंपी। गणेशाराम सुचेता कृपलानी महाविद्यालय में बी.ए. तृतीय वर्ष का विद्यार्थी है, दोनों पैरों से दिव्यांग है। कॉलेज उसके गांव से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जन्मे गणेशाराम के पिता वृद्ध हैं और परिवार की आजीविका का कोई स्थायी स्रोत नहीं है। कॉलेज जाने के लिए उसे अब तक कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था

Next Story