राजस्थान पुलिस महकमे को जल्द मिलेगा नया मुखिया, आईपीएस राजीव शर्मा बन सकते हैं नये डीजीपी

राजस्थान पुलिस महकमे को जल्द मिलेगा नया मुखिया, आईपीएस  राजीव शर्मा बन सकते हैं नये डीजीपी
X

राजस्थान के पुलिस महकमें को बुधवार को नया मुखिया मिल जाएगा। डॉ. रवि प्रकाश महरड़ा के रिटायर होने के बाद अब राजीव शर्मा प्रदेश के नये DGP हो सकते हैं। राजीव शर्मा (1990 बैच) राजस्थान कैडर के सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं। वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीपीआरडी (BPR&D) में डीजी हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने पहले ही राजस्थान आने के लिए अपनी सहमति दे दी थी।

राजस्थान में नये डीजीपी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार की तरफ से वरिष्ठता के आधार पर तीन नामों का पैनल तैयार कर UPSC को मंजूरी के लिए भेजा गया था। यूपीएससी ने पिछले सप्ताह ही इस पैनल को फाइनल कर राज्य सरकार को वापस भेज दिया था। इस पैनल में आईपीएस राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल के नाम शामिल थे। इनमें सबसे वरिष्ठ अधिकारी राजीव शर्मा ही थे। राजीव शर्मा ओबीसी वर्ग से आते हैं। राजेश निर्वाण (1992 बैच) वर्तमान में राष्ट्रीय विमानपत्तन सुरक्षाबल में डीजी (दिल्ली) हैं। वहीं, संजय अग्रवाल (1992 बैच) वर्तमान में राजस्थान के इंटेलिजेंस डीजी हैं।

Next Story