राजस्थान प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

राजस्थान में बीएसटीसी (Pre DElEd) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 26 जून 2025 को BSTC की कॉलेज अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बीएसटीसी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था, अब अपना रिजल्ट और कॉलेज अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों में उत्साह का माहौल है क्योंकि अब उन्हें यह पता चल जाएगा कि उन्हें कौन सा कॉलेज मिला है.
ऐसे करें चेक
BSTC कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाना होगा.
वेबसाइट पर लॉगिन करें.
लॉगि करने के बाद उम्मीदवार अपनी डिटेल्स डालें.
मेरिट लिस्ट और अलॉटेड कॉलेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जिन छात्रों को किसी कॉलेज में सीट अलॉट हुई है, उन्हें तय समयसीमा के भीतर रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
t यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
Rajasthan Pre DElEd कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट
बीएसटीसी काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बार बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया था, इसलिए मेरिट और रैंक के आधार पर कॉलेज का आवंटन किया गया है.