राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास
X

rराजस्थान बोर्ड (RBSE) के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा आज दोपहर 3:15 बजे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रीट 2024 परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्टों में किया गया था।

इस परीक्षा के लिए लेवल-1 में कुल 3,46,626, लेवल-2 में 9,68,502, और दोनों लेवल के लिए संयुक्त रूप से 1,14,696 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में वास्तविक रूप से लेवल-1 में 3,14,195, लेवल-2 में 8,79,671 और दोनों लेवल में 92,767 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

रीट के समन्वयक व बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि रिजल्ट बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ने जारी किया। लेवल-1 में 1,95,847, लेवल-2 में 3,93,124 और दोनों स्तर में 47,097 पास हुए हैं। इस तरह लेवल-1 में 62.33 प्रतिशत, लेवल-2 में 44.69 प्रतिशत और दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।





Next Story