राजस्थान को मिलेगी 2 वंदे भारत स्लीपर की सौगात; दिल्ली-अहमदाबाद के बीच रात का सफर होगा आलीशान

राजस्थान को मिलेगी 2 वंदे भारत स्लीपर की सौगात; दिल्ली-अहमदाबाद के बीच रात का सफर होगा आलीशान
X


जयपुर भारतीय रेलवे ने नए साल के अवसर पर देश को 64 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। इस महापरियोजना के तहत राजस्थान के हिस्से में दो प्रीमियम स्लीपर ट्रेनें आने की प्रबल संभावना है। उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR) और पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) उन रूटों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं जहाँ यात्रियों का दबाव सबसे अधिक है।

दिल्ली-अहमदाबाद रूट सबसे ऊपर: रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सबसे मजबूत प्रस्ताव दिल्ली-अहमदाबाद रूट का है। यह ट्रेन जयपुर और अजमेर होकर गुजरेगी, जिससे राजधानी जयपुर को दिल्ली और गुजरात के लिए एक नई 'ओवरनाइट' लग्जरी ट्रेन मिल जाएगी।प्रमुख स्टेशन: जयपुर, अजमेर और आबू रोड।समय की बचत: आधुनिक तकनीक और 160-180 किमी/घंटा की रफ़्तार से यात्रा का समय 2-3 घंटे कम हो जाएगा।सुविधाएं: एर्गोनोमिक डिजाइन वाली बर्थ, सेंसर आधारित लाइटिंग, एंटी-स्पिल वॉशबेसिन और झटकों से मुक्त नया सस्पेंशन सिस्टम।

Next Story