प्रतिभाओं से राजस्थान का देश में नाम होगा रोशन-भजनलाल

X
By - भारत हलचल |2 May 2025 11:02 PM IST
जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोक सेवक प्रशासन के कर्णधार एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका बताते हुए कहा है कि प्रतिभाओं से देश में राजस्थान का नाम रोशन होगा।
श्री शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में राजस्थान के चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान कर उन्हें बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया है कि वे सभी अमृत काल के योद्धा के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में अपना योगदान देंगे तथा उत्कृष्ट लोक सेवा के माध्यम से हमेशा राजस्थान का नाम देशभर में रोशन करेंगे
Next Story
