उदयपुर के होटल में रेव पार्टी : आपत्तिजनक हालत में मिले 50 से ज्यादा युवक-युवतियों

उदयपुर में शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई के तहत कोड़ीयात रोड स्थित होटल गणेश में चल रही संदिग्ध रेव पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से 50 से अधिक युवक-युवतियों को डिटेन किया है। प्रारंभिक जांच में नशे के सामान और आपत्तिजनक गतिविधियों की पुष्टि हुई है, जिससे मामला गंभीर होता नजर आ रहा है।
उदयपुर पुलिस को मिली थी सीक्रेट न्यूज
डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में बताया गया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि कोड़ीयात रोड पर एक होटल में रेव पार्टी की आड़ में नशा और देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने बिना देर किए रात करीब 11 बजे होटल पर दबिश दी। मौके पर शराब, हुक्का, डीजे साउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां मिलीं।
11 युवतियां और 39 युवक हिरासत में
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 11 युवतियों और 39 पुरुषों को मौके से हिरासत में लिया। सभी से आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि अधिकांश युवक-युवतियां राज्य के बाहर और कुछ अन्य जिलों से आए पर्यटक हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनमें से किसी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है।
पुलिस को मिला संधिग्ध सामान
पुलिस को होटल के कमरों और परिसर से नशे के पदार्थ भी बरामद हुए हैं, जिनकी लैब जांच कराई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यदि एनडीपीएस एक्ट या अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कोई ठोस साक्ष्य मिलते हैं, तो एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टल प्रबंधन पर भी सवाल इस कार्रवाई से होटल प्रबंधन की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। बिना पहचान की स्पष्ट जांच के कमरे देना, पार्टी की अनुमति देना और अवैध गतिविधियों को नजरअंदाज करना — सब पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने होटल संचालक और स्टाफ से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
