जेईई-मेन 2026 में बड़े बदलावों के साथ रजिस्ट्रेशन शुरू

कोटा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को जनवरी सत्र की आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी।
इस वर्ष परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच और दूसरा सत्र 1 से 9 अप्रैल 2026 के बीच होगा। पहले सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर तय की गई है, जबकि दूसरे सत्र के लिए आवेदन फरवरी महीने में शुरू होंगे।
एनटीए के सूत्रों के अनुसार, इस बार परीक्षा प्रणाली और अंकन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी और विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा केंद्र का चयन करने की सुविधा दी जाएगी।
कोचिंग सिटी कोटा में विशेषज्ञों ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता और कड़ी हो सकती है, क्योंकि पिछले वर्षों की तुलना में आवेदन संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
