एपीओ चल रहे आरपीएस अधिकारी रितेश गिरफ्तार, एक करोड़ की मांग का आरोप

जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और धमकी के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2019 बैच के आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी वर्तमान में एपीओ चल रहे थे। यह गिरफ्तारी लेन देन से जुड़े एक प्रकरण में की गई है।
पुलिस के अनुसार परिवादी ने शिकायत दी थी कि रितेश पटेल ने उसे धमकाकर एक करोड़ रुपए की मांग की। शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रितेश पटेल और परिवादी के बीच पहले से बिजनेस लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान आरोपी अधिकारी ने परिवादी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और बड़ी रकम की मांग की।
जांच में सामने आया है कि एक करोड़ रुपए की कुल मांग में से 25 लाख रुपए ऑनलाइन और 25 लाख रुपए नगद देने की बात कही गई थी। शेष रकम को लेकर भी दबाव बनाए जाने का आरोप है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और लेन देन से जुड़े दस्तावेजों व डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
