रोडवेज बस और कार की भिड़ंत, यात्री सुरक्षित

X

पीलीबंगा । पीलीबंगा से गोलूवाला सड़क मार्ग पर अयालकी के समीप आज एक रोडवेज बस और कार की भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेतों में जा उतरी। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस एक्सीडेंट के बाद अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसी।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बस में सवार यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया।

N

Tags

Next Story