टूटे सभी रिकॉर्ड: श्रीसांवलिया सेठ के भंडार में चार राउंड में निकले 36 करोड़ रुपए, काउंटिंग अब भी जारी

X
By - राजकुमार माली |25 Nov 2025 9:47 PM IST
चित्तौड़गढ़ जिले के मेवाड़ स्थित कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार दान ने नया इतिहास बना दिया है। मंगलवार को भंडार खोलकर की गई सिर्फ चार राउंड की गिनती में ही 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए निकल आए। गिनती का काम 26 नवंबर को भी जारी रहेगा। अभी तक चेक, मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की रकम जोड़ी ही नहीं गई है, इसलिए अंतिम राशि इससे भी अधिक होने की संभावना है।
पिछला रिकॉर्ड वर्ष 2024 का था, जब दीपावली के बाद खोले गए दो महीने के भंडार से 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपए प्राप्त हुए थे। इसे अब तक मंदिर का सबसे बड़ा दान माना जाता था। मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि इस बार दान की कुल राशि 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
Next Story
