धुलंडी पर खुला सांवलिया सेठ का खजाना,: अब तक साढ़े सात करोड़ से ज्यादा चढ़ावे की गिनती पूरी

अब तक साढ़े सात करोड़ से ज्यादा चढ़ावे की गिनती पूरी
X

चित्तौड़गढ़ जिले में भगवान कृष्ण का पोराणिक मंदिर श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र को आज धुलंडी पर डेढ़ महीने बाद खोला गया। पहले चरण की गिनती पूरी होने तक 7 करोड़ 55 लाख रुपये के नोट गिने जा चुके हैं। मन्दिर मण्डल के प्रशासनिक अधिकारी सीईओ प्रभा गौतम की मौजूदगी में भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग आरती के बाद दानपात्र खोला गया। अब दूसरे चरण की गिनती 17 मार्च को शरू की जाएगी। नोटों की गिनती के लिए गणना स्थल पर सीसीटीवी और मैनुअल कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही हैं। पहले चरण में दान पात्र में रखे भारतीय नोटों की ही गिनती हुई है। भंडार से निकले विदेशी मुद्रा के नोटों की गिनती के अलावा सोना-चांदी की गिनती होना अभी बाकी है। भंडार के अलावा भेंटकक्ष, कार्यालय और ऑनलाइन मिलने वाले चढ़ावे की गिनती बाकी है।

पार्टनर बनाते हैं सांवलिया सेठ को

बता दें कि श्री सांवलिया सेठ देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां मनोकामना मांगने वाले भगवान को अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं। इसके बाद जब मनोकामना पूरी होती है तो पार्टनरशिप की राशि को चढ़ावे के रूप में मंदिर के दानपात्र में अर्पित की जाती है। यहां रोजाना करीब एक लाख श्रद्धालु मन्दिर के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। साल में 11 बार सांवरिया सेठ का भंडार खोला जाता हैं। साल में दो बार ही ऐसा मौका होता है, जब लंबे समय बाद दानपात्र खोला जाता है। इसमें होली पर डेढ़ महीने और दीपावली पर दो महीने बाद श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला जाता है।

Tags

Next Story