ये दोस्ती न तोड़ेंगे,.: सविता बनी ललित और दोस्त के साथ रहने लगी पति पत्नी के रूप में ..ये हे मामला

X
जयपुर /मथुरा। यह अपनी दोस्त के प्रति असीम प्रेम ही था कि एक लड़की ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और फिर वह सविता से ललित बन गया। भरतपुर की सविता अपनी दोस्त जयपुर की पूजा के साथ महावन क्षेत्र में पति-पत्नी के रूप में रहने लगी।
पूजा की तलाश में जयपुर पुलिस महावन पहुंची तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। पुलिस पूजा को अपने साथ जयपुर ले गई।
भरतपुर की रहने वाली 31 वर्ष की युवती एसएससी की कोचिंग करने वर्ष 2021 में जयपुर गई थी। वह जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र के समीप रमेश के मकान में रहने लगी। यहां पर युवती की दोस्ती वाहन चलाने वाले रमेश की बेटी हमउम्र से हो गई। दोनों एक साथ रहने लगे। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार पनपने लगा।
Next Story