जयपुर में सनसनी, जन्माष्टमी की रात ई-रिक्शा चालक का गला रेतकर कत्ल

जयपुर में सनसनी,  जन्माष्टमी की रात ई-रिक्शा चालक का गला रेतकर कत्ल
X

जयपुर। राजधानी में जन्माष्टमी की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मुहाना थाना इलाके में एक ई-रिक्शा चालक का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

🧾 मृतक की पहचान

नाम: मनोज रैगर (30 वर्ष)

निवासी: दुसाद नगर, मालपुरा गेट

मौके से मिला: ई-रिक्शा, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड

🚨 राहगीर ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस के मुताबिक वारदात सुनसान इलाके में हुई। वहां पास ही क्रिकेट अकादमी है। सड़क पर खून से लथपथ शव को देखकर एक राहगीर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया।

⚠️ रंजिश की आशंका

जांच अधिकारियों का कहना है कि हत्या को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उससे रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हमलावरों ने गला इतनी बेरहमी से रेता कि सड़क पर खून ही खून फैल गया।

Tags

Next Story