घर के बाहर से 8 साल के बच्चे का अपहरण, 10 लाख की मांगी फिरौती

घर के बाहर से 8 साल के बच्चे का अपहरण, 10 लाख की मांगी फिरौती
X

श्रीगंगानगर। शहर के सदर थाना क्षेत्र की रामदेव कॉलोनी में बुधवार को आठ साल के बच्चे का अपहरण हो गया। दो युवकों ने बच्चे को बाइक पर बैठाकर ले गए। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसमें बाइक सवार दो बदमाश बच्चे को बीच में बैठाकर ले जाते नजर आ रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि बच्चे का अपहरण करने वाले 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। अपहरण की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस टीमें भेजी गई है।

जानकारी के अनुसार बच्चे के दादा रामदेव कॉलोनी निवासी भारत भूषण शर्मा ने दोपहर एक बजे सदर पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात बाइक सवार दोपहर एक बजे उनके आठ वर्षीय पौत्र रुद्र शर्मा का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं जिसमें बाइक सवार बच्चे का ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चा घर के बाहर खेल रहा था।

Next Story