शादी के बंधन में बंधे 2 IAS हमसफ़र

श्रीगंगानगर। IAS रवि कुमार सिहाग और IAS इशिता राठी शादी के बंधन में बंध गए। 15 दिसंबर को दोनों ने विवाह किया और आज धूम-धाम से रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हो रहा है। शादी की तस्वीरें और रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद से ही ये हाई-प्रोफाइल विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है।
रवि कुमार सिहाग और इशिता राठी ने UPSC 2021 एक साथ पास की थी। दोनों की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान हुई। एक ही बैच के ट्रेनी होने के कारण साथ पढ़ाई, ट्रेनिंग और टूर के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। LBSNAA के दौरान जम्मू-कश्मीर टूर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। बताया जा रहा है कि शादी करीबी रिश्तेदार और मित्रों की मौजूदगी में संपन्न हुई है।
