चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

श्रीगंगानगर । बीकानेर जिले के लूणकरणसर इलाके में आज सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ दी है। मृतक की पहचान जतनसिंह पुत्र मालसिंह के रूप में हुई है, जो लूणकरणसर के वार्ड नंबर 35 का निवासी था। पुलिस और स्थानीय सामाजिक संगठनों की त्वरित कार्रवाई के बावजूद, घने कोहरे ने बचाव कार्य में बाधा डाली, जिससे युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जतनसिंह अपने चाचा के साथ हरिद्वार यात्रा पर गया था, जहां उन्होंने अपनी दादी की अस्थियों का विसर्जन किया। वापसी के दौरान वे ट्रेन से लौट रहे थे। घटना आज सुबह नाथवाना-लूणकरणसर स्टेशनों के बीच पिल्लर नंबर 241/2 के पास हुई। अचानक असंतुलन बिगड़ने से जतनसिंह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिरने के तुरंत बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन लगभग 10 मिनट तक रुकी रही, लेकिन सर्दी के मौसम में छाए घने कोहरे के कारण गिरे हुए युवक का पता लगाना मुश्किल हो गया। कोहरे की वजह से दृश्यता इतनी कम थी कि किसी को भी युवक की सटीक लोकेशन नहीं मिल सकी। अंततः ट्रेन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया, क्योंकि देरी से अन्य यात्रियों को भी असुविधा हो रही थी।
घटना की सूचना तुरंत लूणकरणसर स्टेशन अधीक्षक को दी गई, जिन्होंने स्थानीय सामाजिक संस्था 'टाइगर फोर्स' को अलर्ट किया। टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपालसिंह लखाऊ के नेतृत्व में टीम के सदस्य राकेश मूंड, राजू कायल और प्रभु नाथ ने एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की तलाश की और शव को बरामद किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ट्रेन से गिरने के दौरान लगी गंभीर चोटें बताई गई हैं। जांच के बाद शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया।
