नई मंडी घड़साना में मोटरसाइकिल हादसे में युवक की मौत

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में कल देर रात एक मोटरसाइकिल के आवारा पशु से टकरा जाने पर एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। मृतक और घायल युवक लूणिया गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसा कल रात लगभग 11:00 बजे नई मंडी घड़साना-रामसिंहपुर मार्ग पर गांव लूणिया के नजदीक नायरा पेट्रोल पंप के सामने हुआ। मृतक युवक की पहचान कालूराम बावरी (30) के रूप में हुई है जबकि घायल युवक चिमनाराम औड है। घायल युवक को मामूली चोट आई है।
पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल कालूराम बावरी चला रहा था। दोनों युवक नई मंडी घड़साना में सामान खरीदने आए थे और अगले कुछ दिनों में मृतक के भाई की शादी होने वाली थी। शादी के लिए सामान लेकर देर रात वे दोनों वापस गांव लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि नायरा पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने आए आवारा सांड से मोटरसाइकिल टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवारा पशु की भी मौत हो गई और मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई।
मृतक कालूराम का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
