डिग्गी में डूबने से युवक की मौत, अंतिम संस्कार से लौटते समय रिश्तेदार की भी मौत

X
By - मदन लाल वैष्णव |12 Dec 2025 5:18 PM IST
श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के एक युवक की खेत की डिग्गी में डूबने से मौत हो गयी फिर उसके अंतिम संस्कार से लौटते समय रिश्तेदार की भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घमूडवाली थाना क्षेत्र के चक 31-आरबी में रहने वाले युवक मोहनलाल बावरी (31) की बुधवार-गुरुवार रात खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मोहनलाल खेत में काम कर रहा था और पानी निकालने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी डिग्गी में गिर पड़ा। गुरुवार सुबह उसका शव डिग्गी में तैरता मिला। कल शाम चक 31-आरबी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।विस्तृत समाचार के लिए ह
Tags
Next Story
