कॉलेज स्टूडेंट ने युवक पर नशीला पेय पिलाकर बलात्कार का आरोप लगाया

कॉलेज स्टूडेंट ने युवक पर नशीला पेय पिलाकर बलात्कार का आरोप लगाया
X

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में आज एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जब 19 वर्षीय एक लड़की ने अपने ही गांव के एक युवक पर धोखे से होटल में बुलाकर नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाने और उसके बाद बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की श्रीगंगानगर जिले के हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के एक सीमावर्ती गांव की मूल निवासी है। वर्तमान में वह श्रीगंगानगर शहर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रह कर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी विवेक मेघवाल उसके पैतृक गांव का ही निवासी है और दोनों की पहले से जान-पहचान थी। विवेक अक्सर कहता था कि वह उसे पसंद करता है तथा उससे शादी करना चाहता है। पीड़िता ने बताया कि वह विवेक की इन बातों पर विश्वास करने लगी थी। आरोपी ने किसी तरह उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था।

घटना का विवरण देते हुए पीड़िता ने बताया कि इस वर्ष मई महीने में एक दिन जब वह अपने कॉलेज जा रही थी, तभी विवेक ने उसे फोन करके पूर्व मंत्री राधेश्याम की कोठी के नजदीक स्थित एक होटल में बुलाया। उसने कहा कि उसके साथ कोई जरूरी काम है। जब पीड़िता होटल पहुंची तो विवेक उसे एक कमरे में ले गया और उसे एक कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। इस कोल्ड ड्रिंक में पहले से ही कोई नशीली दवा मिलाई हुई थी। पेय पीने के बाद पीड़िता नशे की हालत में हो गई और बेहोशी जैसी स्थिति में पहुंच गई। इस अवसर का फायदा उठाकर आरोपी विवेक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद जब पीड़िता को होश आया, तो उसने पाया कि उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे।

पीड़िता के अनुसार जब उसने विवेक से इस बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि वे जल्द ही शादी कर लेंगे। पीड़िता उसके झूठे वादों में आ गई और विवेक ने इसी झांसे का फायदा उठाकर उसे कई बार उसी होटल में बुलाया तथा उसके साथ गलत काम किया। यह सिलसिला निरंतर चलता रहा। गत 11 दिसंबर को जब पीड़िता ने विवेक पर शादी के लिए जोर डाला, तो आरोपी ने अपना असली चेहरा दिखाते हुए मना कर दिया। उसने कहा कि उसने तो सिर्फ उसके साथ मजे करने थे, जो वह कर चुका है। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया या कोई कानूनी कार्रवाई की, तो वह उसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

इस धमकी से डरकर भी पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और अगले ही दिन 12 दिसंबर को कोतवाली थाने में विवेक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। हालांकि, पुलिस ने रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई नहीं की और पांच दिनों की देरी के बाद कल देर शाम को मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच स्वयं कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर पृथ्वीपालसिंह कर रहे हैं। पीड़िता का आज मेडिकल चेकअप करवाया गया है। पुलिस अब आरोपी विवेक मेघवाल की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story