मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र ने की आत्महत्या

श्रीगंगानगर । राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने अपने हॉस्टल रूम की अलमारी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे कॉलेज कैंपस में शोक की लहर दौड़ा दी है, जबकि पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। मृतक छात्र की पहचान संदीप गुर्जर (22) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कोटपूतली का निवासी था। पुलिस के अनुसार संदीप के एक परिजन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आज मर्ग दर्ज किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आत्महत्या के संभावित कारणों की तहकीकात में जुट गई। आज दोपहर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाए जाने के बाद संदीप की डेड बॉडी को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया, जिसे अंतिम संस्कार के लिए कोटपूतली ले जाया गया है।
पुलिस की एक टीम,जिसका नेतृत्व डीएसपी मीनाक्षी सहारण कर रही थीं, ने आज मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पहुंची। उनके साथ फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी मौजूद थी। दोनों टीमों ने संदीप के हॉस्टल रूम का गहन निरीक्षण किया। कमरे में रखी किताबें, नोट्स और अन्य सामान की विस्तृत जांच की गई, लेकिन कहीं से भी कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जो आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट कर सके। पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण कागजात और दस्तावेजों को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। डीएसपी मीनाक्षी सहारण ने मीडिया से बातचीत में कहा-अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। परिवार वाले डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं और उन्होंने बाद में हनुमानगढ़ आने का आश्वासन दिया है। उनके आने पर उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के अनुसार संदीप गुर्जर कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपने शहर कोटपूतली गया था और वहां से एक-दो दिन पहले ही कॉलेज लौटा था। उसके हॉस्टल रूम में एक अन्य छात्र भी रहता था, जो उस समय अपने गांव गया हुआ था। यह रूममेट कल शाम को वापस लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसे लगा कि संदीप गहरी नींद में सो रहा है, इसलिए उसने अपना सामान पास के एक अन्य छात्र के कमरे में रखा और खाना खाने चला गया।
खाना खाकर वापस आने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो रूममेट को शक हुआ। उसने आसपास के कमरों में रहने वाले छात्रों को बताया और फिर मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को सूचित किया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य हृदयविदारक था-संदीप की डेड बॉडी लोहे की अलमारी में लगाए फंदे पर लटक रही थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर कार्यवाही की, वीडियोग्राफी करवाई और डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में शिफ्ट कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अब संदीप के सहपाठियों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। यह भी सामने आया है कि संदीप अंतर्मुखी और शर्मीले स्वभाव का था। वह ज्यादा बातचीत नहीं करता था और अपने में ही रहता था। इस घटना से मेडिकल कॉलेज के छात्रों में गहरा सदमा है और कैंपस में शोक का माहौल छाया हुआ है।
पुलिस का मानना है कि परिवार वालों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, जांच जारी है।पुलिस हर संभावित कोण से मामले की पड़ताल कर रही है।
