नर्सिंग छात्रा ने लैब संचालक पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और दहेज मांगने का लगाया आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में एक प्राइवेट नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही एक युवती ने जिला अस्पताल की लेबोरेटरी के संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि आरोपी ने सगाई के बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाए, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और शादी से पहले दहेज में 10 लाख रुपये नकद तथा एक कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर आरोपी ने सगाई तोड़ दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर तहसील क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। उसने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें आरोपी गौरव अरोड़ा निवासी चक 6-एफ बड़ा पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल और दहेज मांगने के आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच सदर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र ढील खुद कर रहे हैं। पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट बताया कि उसने वर्ष 2024-25 के सत्र में नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए श्रीगंगानगर के एक प्राइवेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था। ट्रेनिंग के दौरान मार्च-अप्रैल 2025 में उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां लैब इंचार्ज गौरव अरोड़ा से उसकी बातचीत शुरू हुई। कुछ दिनों बाद गौरव ने पीड़िता से कहा कि हम दोनों एक ही प्रोफेशन में है।वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। पीड़िता ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह घरवालों की सहमति से ही शादी करेगी। गौरव ने अपने घर ले जाकर अपने परिवार वालों से उसे मिलवाया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच सहमति बनी और 9 जुलाई 2025 को पीड़िता की गौरव के साथ सगाई हो गई। सगाई के दौरान गौरव और उसके परिवार ने स्पष्ट कहा था कि उन्हें दहेज में कुछ भी नहीं चाहिए और वे बिना दहेज के शादी करेंगे। लेकिन सगाई के करीब 10 दिन बाद ही गौरव का व्यवहार बदल गया। उसने पीड़िता को जिला अस्पताल के एक सरकारी क्वार्टर में ले जाकर चाय पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था। नशे की हालत में गौरव ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की और उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया और फोटो भी खींच लिए।
पीड़िता के अनुसार गौरव इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार अस्पताल के क्वार्टर में बुलाता रहा और शारीरिक शोषण करता रहा। नवंबर 2025 में जब शादी की तारीख तय करने की बात आई तो गौरव और उसके परिवार ने अपना रुख बदल लिया। उन्होंने दहेज में 10 लाख रुपये नकद, एक कार और अन्य सामान की मांग रखी। पीड़िता के परिवार ने सगाई के समय की बात याद दिलाई कि दहेज नहीं लेंगे, लेकिन आरोपी पक्ष इससे मुकर गया।
नवंबर में गौरव के एक रिश्तेदार के यहां स्थानीय सेतिया कॉलोनी निवासी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, लेकिन गौरव और उसके परिवार ने बिना दहेज शादी करने से इनकार कर दिया और सगाई तोड़ दी। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान ब्लैकमेलिंग और शोषण से वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।।
