रुपए नहीं देने पर बेटे ने मां का किया मर्डर:लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या

रुपए नहीं देने पर बेटे ने मां का किया मर्डर:लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या
X

श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जिले में एक बेटे ने अपनी मां का मर्डर कर शव को नहर में फेंक दिया। मां की हत्या के बाद बेटा मौके से फरार हो गया।

मामला जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के किकरवाली गांव में गुरुवार रात का है। नशे में आरोपी बेटे महेन्द्रपाल (35) ने अपनी ही मां द्रोपती देवी (55) की हत्या की थी मां का शव 20 किलोमीटर दूर एमएमके नहर में मिला।

प्रांरभिक जानकारी में सामने आया कि आरोपी बेटे ने शराब के लिए मां से रुपए मांगे थे। इस पर मां ने रुपए देने से मना कर दिया। इसी से वह गुस्सा हो गया और मां की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के घर को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी में सामने आया कि आरोपी बेटे की मां द्रोपती देवी मजदूरी करके मुश्किल से पैसे कमाती थीं। महेन्द्रपाल भी मजदूरी करता था, मगर वह अपने सारे पैसे शराब और जुए में उड़ा देता था। इसके बाद वह मां से पैसों के लिए मारपीट करता था।

Tags

Next Story