बस की टक्कर से टेंपो चालक युवक की मौत, दो घायल

बस की टक्कर से टेंपो चालक युवक की मौत, दो घायल
X

श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना साना थाना इलाके में चक 2-एमएलडी के पास सुबह सवेरे घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवा थ्री व्हीलर टेंपो चालक की मौत हो गई तथा दो युवक घायल हो गए। दुर्घटना की जांच कर रहे हवलदार सीताराम ने बताया कि यह हादसा कल बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे नेशनल हाईवे 911 पर चक 2*एमएलडी के पास हुआ। चक 10 आरजेडी निवासी राकेश ब्राह्मण तथा दो अन्य व्यक्ति रोजाना की तरह गांव से सुबह सवेरे घडसाना की फल सब्जी मंडी में आकर फल सब्जियां लेकर वापस अपने गांव को रवाना हुए थे। करीब 8:30 बजे घने कोहरे के कारण लोक परिवहन सेवा की एक बस की टेंपो से टक्कर हो गई।टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसे चल रहा राकेश तथा उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। लोगों ने घायलों को घडसाना के सरकारी अस्पताल भिजवाया।हालत गंभीर होने के कारण राकेश को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।पीबीएम हॉस्पिटल में ले जाए जाने के कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घायल अभी भर्ती है जबकि एक को मामूली चोटें लगे होने के कारण छुट्टी दे दी गई।मृतक राकेश के भाई इंद्राज ब्राह्मण द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर लोक परिवहन सेवा की बस के चालक पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने राकेश की डेड बॉडी पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दी।

Next Story