10 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित तीन युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में घमूडवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि घमूडवाली थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्रसिंह की टीम ने कल देर रात को सांवतसर-रिडमलसर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग नाकाबंदी के दौरान अजय (25,)अनमोल (26) निवासी चक 6-ईईए और संदीप (22) निवासी रत्तेवाला को गिरफ्तार किया। इनके पास 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच पदमपुर थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर श्रीमती सुमन जयपाल को दी गई है। संदीप के खिलाफ पूर्व में पदमपुर थाना में मारपीट का एक मामला 2022 में दर्ज हुआ था। इन युवकों को पकड़ने वाले पुलिस दल में सिपाही नाजमसिंह, दिनेशकुमार,पवनकुमार,नायबसिंह, राजेशकुमार और सुखबीरसिंह शामिल रहे।
