ट्रक चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

श्रीगंगानगर । पंजाब के एक ट्रक चालक की बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नापासर थाना क्षेत्र में भारतमाला पुलिया के नीचे नौरंगदेसर की रोही में विगत शाम एक ट्रक के चालक गुरुपालसिंह जटसिख (42) निवासी बरपाल को गोहखाट थाना चिट्टीविंड जिला अमृतसर पंजाब को दिल का दौरा पड़ गया। उसे उसके साथियों ने निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों के चेक करने पर उसकी मृत्यु हो गई थी। सूचना दिए जाने पर उसकी पत्नी जसप्रीतकौर (35) और अन्यपरिवारजन नापासर पहुंचे। पत्नी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है। जसप्रीतकौर ने बताया है कि उसका पति पंजाब से ट्रक लेकर राजस्थान गया था। नौरंगदेसर के पास उसे दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद गुरुपालसिंह की डेड बॉडी उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दी।

Tags

Next Story