हनुमानगढ़ जिले में सड़क हादसों में दो की मौत एक घायल

श्रीगंगानगर । हनुमानगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया। यह हादसे हनुमानगढ़ जंक्शन, पीलीबंगा तथा संगरिया थाना क्षेत्र में कल देर शाम को हुए। हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस के मुताबिक जंक्शन- टाउन मार्ग पर घग्गर पुल पर कल शाम को एक तेज रफ्तार बस (आरजे 13 पीए 7636) के चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार श्यामसुंदर (32) बुरी तरह से जख्मी हो गया। लोगों ने उसे टाउन सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार श्यामसुंदर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। उसके एक परिवारजन राजकुमार भाट निवासी सेक्टर नंबर 12 हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बस के चालक के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, संगरिया थाना क्षेत्र में संगरिया- सादुलशहर मार्ग पर गांव बोलांवाली के नजदीक कल देर शाम को एक तेज रफ्तार पिकअप (आरजे 13 जीसी1722) ने भी एक मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। दुर्घटना की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक प्रतापसिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार युवक दीपक मोची (32) निवासी वार्ड नंबर 13 संगरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी लोगों ने तत्काल संगरिया के सरकारी अस्पताल पहुंचा। उसकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दीपक के भाई सुनील की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ गफलत का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों मृतक युवकों की डेड बॉडी आज पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दी।इधर, पीलीबंगा थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़ सूरतगढ़ रोड पर चक 33 एसटीजी अमरपुरा के पास मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से जसविंदरसिंह नामक युवक घायल हो गया।पुलिस के अनुसार जसविंदरसिंह के परिवार की एक महिला दयालोबाई राय सिंख (64) निवासी चक 33 एसटीजी ने मोटरसाइकिल के चालक पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज करवाया है।
