नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल टकराया, दो युवा चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

श्रीगंगानगर । राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोलूवाला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 62 पर कैंचियां चौराहा ओवरब्रिज के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवा चचेरे भाइयों की बहुत ही दर्दनाक मौत हो गई।गोलूवाला थाना अधीन कैंचियां पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर लालबहादुर ने बताया कि मृतक युवकों की पहचान श्रीगंगानगर जिले में चूनावढ थाना क्षेत्र में चक 1-बीबी निवासी सुखप्रीतसिंह (25) पुत्र नेतासिंह मजहबी सिख तथा आकाशदीपसिंह (21) पुत्र बिंद्रसिंह मजहबी सिख के रूप में हुई है। सुखप्रीतसिंह की लगभग डेढ़ वर्ष पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी इन दोनों गर्भवती है। दोनों चचेरे भाई कल शाम लगभग 6:30 बजे सूरतगढ़ की ओर से मोटरसाइकिल पर श्रीगंगानगर की ओर आ रहे थे। कैंचियां चौराहा ओवरब्रिज से ठीक पहले मिस्त्री मार्केट के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण हुई की मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गया और ट्रक के पीछे की तरफ लगा लोहे का मडगार्ड टेढ़ा हो गया। दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। लोगों ने इनको संभाला और एंबुलेंस से श्रीगंगानगर जिला अस्पताल रवाना किया। जिला अस्पताल पहुंचने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि इन युवकों की पहचान देर रात को मौके पर इनमें से एक के गिरे मोबाइल फोन में फीड किए हुए नंबरों पर संपर्क करने से हुई। तत्पश्चात इनके परिवारजन देर रात जिला अस्पताल पहुंचे। एक परिजन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ट्रक के चालक पर ट्रक को हाईवे पर लापरवाही पूर्वक खड़ा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि इन युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।अगर हेलमेट पहना होता तो शायद इनका बचाव हो जाता। दोनों की मौत सिर में गहरी चोट लगने से हुई। श्रीगंगानगर में कांग्रेस नेता हरीश अरोड़ा काकू ने बताया कि दोनों चचेरे भाई उनकी कैटरिंग सर्विस में वेटर तथा अन्य कार्य करते थे। इन दिनों मलमास के कारण शुभ कार्यों पर विराम लगा हुआ है। इसलिए दोनों भाई खेतों में मजदूरी करने के लिए आसपास के गांव में जाया करते थे।
परिवारजनों ने बताया कि कल सुबह यह दोनों सूरतगढ़ रोड नेशनल हाईवे 62 पर कैंचियां से आगे किसी गांव में किसी के यहां शौचालय के लिए कुई खोदने के लिए गए थे। वहां से शाम 6 बजे वापस अपने गांव चक 1-बीबी रवाना हुए लेकिन रास्ते में मोटरसाइकिल हाईवे पर साइड में खड़े ट्रक में टकरा गया। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद सब परिवार वालों के सुपुर्द कर दिए। दोनों भाइयों का शाम को गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक ही हादसे में दो भाइयों की मौत हो जाने से गांव में शोक व्याप्त है।
