अज्ञात वाहन किशोर को कुचलकर फरार, मौत

श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर में सदर थाना अंतर्गत पदमपुर-श्रीकरणपुर बाईपास पर भारतमाला सर्विस रोड पर कल सोमवार देर शाम को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 15-16 वर्षीय किशोर मरा गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गगनसिंह पुत्र लड्डूसिंह निवासी सतीपुरा थाना हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई है। गगनसिंह का पिता लड्डूसिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय भारतमाला रोड पर स्थित 10 जैड़ में एक जमींदार के खेत में काम करता है।
परिवारजनों ने बताया कि गगनसिंह भी आसपास के खेतों में छोटा-मोटा मजदूरी का काम करने के लिए जाया करता था। वह कल देर शाम लगभग 7:30 बजे पैदल ही भारतमाला सर्विस रोड पर जा रहा था। तभी पदमपुर बाईपास की ओर से कोई अज्ञात वाहन जैसे ही श्रीकरणपुर की तरफ जाने के लिए सर्विस रोड पर आया, गगनसिंह उसकी चपेट में आ गया। टक्कर मारने वाले वाहन को उसके चालक में रोक नहीं बल्कि वहां से भगाकर ले गया। मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।
इसी दौरान पास में ही जब चक 10-जैड निवासी एक जमींदार जसविंदरसिंह को पता चला तो उसने अपने खेत में काम करने वाले मजदूरों को वहां भेजा। मजदूरों ने देखा तो मृतक गगनसिंह उनके साथ ही जसविंदरसिंह के खेत में काम करने वाले लड्डूसिंह का पुत्र था। पुलिस ने बताया कि गगनसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रात को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से इस वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आज लड्डूसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। बाद में गगनसिंह की डेड बॉडी पोस्टमार्टम करवा कर परिवार वालों को दे दी गई।
