अजमेर दरगाह में शिव मंदिर? दोनों पक्षों के दावों पर सुनवाई 30 अगस्त तक टली

X
By - राजकुमार माली |19 July 2025 11:52 PM IST
अजमेर दरगाह शरीफ में शिवमंदिर होने के मामले शनिवार को अजमेर की अदालत में होने वाली सुनवाई न्यायालय कर्मचारियों की हड़ताल व न्यायाधीश के नहीं होने पर 30 अगस्त तक टल गई।
वकील योगेन्द्र ने मीडिया को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुगुप्ता की ओर दायर किए विशेष दावे पर अदालत ने अल्पसंख्यक विभाग, दरगाह, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को नोटिस दिए थे। बाद में इस मामले में अन्य 11 पक्षकार और जुड़ गए। इनकी अर्जी पर सुनवाई होनी थी।
Next Story
