मतदाता सूची में चौंकाने वाली गलती, राष्ट्रीय कवि को जीते-जी मृत घोषित कर हटाया गया नाम

सवाई माधोपुर (गंगापुर सिटी): राजस्थान में मतदाता सूची अद्यतन (SIR) प्रक्रिया के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के राष्ट्रीय स्तर के हास्य और व्यंग्य कवि गोपीनाथ ‘चर्चित’ को बीएलओ की लापरवाही के चलते जीते-जी मृत घोषित कर वोटर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया।
गोपीनाथ गंगापुर सिटी के वार्ड नंबर 33, नहर रोड स्थित धनवंतरी कॉलोनी के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ ने बिना किसी तथ्यात्मक जांच के उनका नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस गलती से कवि बेहद परेशान और आहत हैं।
गोपीनाथ ने बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं। इसके बावजूद उनकी जानकारी के बिना उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने उपखंड कार्यालय में अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
गोपीनाथ ‘चर्चित’ राष्ट्रीय स्तर के कवि हैं और कई टीवी कार्यक्रमों में अपनी हास्य और व्यंग्य कविताओं से दर्शकों को आनंदित कर चुके हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती है।
