SI भर्ती पेपर-लीक कांड , दौसा के सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार

जयपुर/दौसा। SI भर्ती परीक्षा पेपर-लीक मामले में एसओजी ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। दौसा जिले के **गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीलोड़ी** में पदस्थ वाइस प्रिंसिपल **कार्तिकेय शर्मा (32)** को पुलिस ने दबोच लिया है।
एसओजी के एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर गिरफ्तारी की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि आरोपी पर **राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम** और **आईटी एक्ट** के तहत कार्रवाई की गई है।
जयपुर से दबोचा गया आरोपी
कार्तिकेय शर्मा को जयपुर के **नारायण विहार थाना क्षेत्र स्थित लक्की हाइट्स फ्लैट्स, मांग्यावास** से पकड़ा गया। आरोपी मूल रूप से **गया कुंड मोहल्ला, कामां जिला डीग** का निवासी है।फिलहाल एसओजी आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
